संवाददाता, मनाली: कोरोना के बीच पांच महीने बाद एक अक्तूबर से पर्यटन नगरी मनाली में होटल खोलने को लेकर होटल मालिक तैयार हैं। कोरोना के चलते घर लौटे स्टाफ को वापस बुला लिया गया है। स्टाफ को क्वारंटीन रखने के बाद कोरोना की गाइडलाइन के तहत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कोरोना के कारण पांच महीनों से मनाली के सैकड़ों होटल बंद पड़े हैं। होटल खुलते ही पर्यटन नगरी मनाली एक बार फिर सैलानियों से गुलजार हो जाएगी।
कोरोना के चलते पर्यटन गतिविधियां बंद होने से मनाली के होटलियरों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। मनाली के करीब दो हजार होटलों पर ताले जड़े हुए हैं। ऐसे में अब होटलियर होटल खोलने की तैयारियों में जुट गए हैं। होटल से संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।







