मुस्कान, खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश विवि ने करीब पांच माह बाद यूजी का रिजल्ट घोषित किया लेकिन, इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न कालेजों के 80 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं. जिसके चलते संगठनों ने एचपीयू प्रशासन पर आरोप लगाए है. इस बारे में प्रदेश के विभिन्न कालेजों के छात्रों ने धरना दिया और एचपीयू में भी वीसी कार्यालय के बाहर छात्र धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की. आपको बता दें की हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के BA, B.SC और B.COM के रिजल्ट में गड़बड़ी की बात सामने आई है. यूनिवर्सिटी ने दो दिन पहले तीनों स्ट्रीम में फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट निकाला. इसे देखकर ही प्रदेश के कॉलेज में पढ़ रहे लगभग 55 हजार छात्र चकरा रहे हैं. कॉलेजों के करीब 80% यानी 44 हजार छात्रों का रिजल्ट आधा-अधूरा आया है. साथ ही छात्रों का आरोप है कि HPU ने पहले ही देर से रिजल्ट दिया और जब सुबह रिजल्ट देखा तो कई बचे फेल दिखाए जा रही थे. वहीँ जब शाम को दोबारा रिजल्ट देखा तो रिजल्ट क्लियर था. किसी बच्चे ने कहा सप्लीमेंट या दो स्टार शो हो रहें हैं.
रिजल्ट में खामियों के चलते स्टूडेंट्स में ही नहीं, उनके माता-पिता में भी गुस्सा है. इस गड़बड़ी पर ABVP ने शिमला यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ प्रदेशभर से छात्र समुदाय यूनिवर्सिटी का घेराव करने की चेतावनी दे रहा है. इस पूरे मामले पर यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामीनेशन (COE) JS नेगी का कहना है कि रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हुई. कुछ टेक्निकल इश्यू था, जिसे सुबह 10 बजे तक ठीक कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं, उनके पास कई ऑप्शन हैं. स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स भी अपने बच्चों के पेपर फिर से चेक करवा सकते हैं.







