मुस्कान,खबरनाउ: हिमाचल के किसान आज शनिवार को राजधानी शिमला के पंचायत भवन से राजभवन तक रोष मार्च निकालेंगे. इस दौरान राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. शिमला के अलावा देश के अन्य प्रदेशों में भी किसान राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केंद्र सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाएंगे. बता दें कि किसानों के आंदोलन के बाद ही केंद्र ने 3 कृषि कानून वापस ले लिए थे. इस दौरान कई अन्य मांगों पर भी सहमति बनी थी, लेकिन ज्यादातर पूरी नहीं की गई है. जिस कारण किसानों में सरकार के प्रति रोष है. इससे नाराज हिमाचल के विभिन्न किसान संगठन आज शिमला संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले राजभवन के लिए मार्च करेंगे.
किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तनवर ने बताया कि किसान केंद्र सरकार किसानों से वादाखिलाफी कर रही हैं. इसे देखते हुए राजभवन के लिए मार्च किया जाएगा. यदि फिर भी मांगे नहीं मानी गई तो किसान दोबारा आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे.







