मुस्कान,खबरनाउ: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानि यूजीसी द्वारा चार साल की ग्रेजुएशन प्रोग्राम को लेकर फ्रेमवर्क फाइनल कर दिया है. इन रेगुलेशन को अगले हफ्ते से देश की सभी यूनिवर्सिटीज में भेज दिया जाएगा. इसमें देश 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं. शैक्षणिक सत्र 2023-24 से सभी विश्वविद्यालयों के नए छात्र 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों (बीए, बीकॉम, बीएससी) आदि में दाखिला ले सकेंगे. इस फैसले के अगले सत्र से लागू होने की संभावना है.
प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ग्रेजुएशन चार साल की होगी. एमफिल कार्यक्रम को अब प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में बंद कर दिया गया है. कई बड़े विश्वविद्यालय आने वाले वर्षों में एमफिल का कोर्स ऑफर नहीं करेंगे. हालांकि छात्रों के पास तीन साल में ग्रेजुएशन करने का विकल्प भी मौजूद रहेगा, लेकिन वह सिर्फ उनके लिए जिन्होंने इस एकेडमिक ईयर में तीन साल के ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लिया हुआ है. अगले एकेडमिक सेशन में वे अपने कोर्स को अपग्रेड कर पाएंगे जिन स्टूडेंट्स ने पहले ही यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लिया हुआ है या ऐसे स्टूडेंट्स जो अभी फस्र्ट या सेकेंड ईयर में हैं, उनके पास भी यह ऑप्शन होगा.







