खबरनाउ, ब्यूरो: पंजाब के मुक्तसर जिले में डेंगू से ग्रसित मरीज़ों की संख्या 300 से पार पहुँच गई है। जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में 304 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि सेहत विभाग लगातार हालत को काबू करने के लिए अलग-अलग टीमों के गठन द्वारा जिले में जागरूकता अभियान चला रहा है।
लगातार बढ़ते केसों के चलते सेहत विभाग की टीमों ने सरकारी छुट्टी के दिन भी जिले के दशमेश नगर, नामदेव नगर, टिब्बी साहिब रोड, अबोहर रोड, बठिंडा रोड सहित अन्य नजदीकी क्षेत्रों में एंटी डेंगू मुहीम चलाई। साथ ही एंटी डेंगू लार्वियल छिड़काव भी किया गया। टीमों द्वारा टारगेट एरिया में मिल रहे डेंगू के लार्वे को भी नष्ट किया गया।
बहरहाल क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर जागरूकता अभियानों में तेज़ी ले जा रही है ताकि जल्द से जल्द हालत को काबू में लाया जा सके और अस्पतालों में मरीज़ों के लिए बेहतर इंतज़ाम किये जा रहे हैं।







