खबरनाउ, ब्यूरो: दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय क्वान -कि -डू चैंपियनशिप 2022 में हिमाचल की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई मैडल अपने नाम किए. लीजेंड मार्शल आर्ट अकादमी बददी के खिलाड़ी सानिया ठाकुर, तेजस्विनी सिंह, महिका गर्ग, चहक , पुष्टि गर्ग, दीपिका सिंह कुशवाहा, शिफा, मन्नत, दक्षता, प्रवर ठाकुर, सारांश, तेजस्व वीर सिंह, आकाश यादव, अनिकेत मिश्रा व अक्षद सिंह बेदी ने शानदार प्रर्दशन किया.
इनमें से राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी सानिया ठाकुर, चहक बाहेती, पीयूष व दक्ष ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि प्रवर सिंह ठाकुर, अधिराज, योगिता, दक्षता, वंशिका और अक्षद सिंह बेदी ने सिल्वर मेडल, दीपिका सिंह कुशवाहा पुष्टी गर्ग, तेजस्वा वीर सिंह, सारांश, शोभित, शिफा, मन्नत और अनिकेत मिश्रा ने कांस्य पदक हासिल किए. हिमाचल टीम के कोच समीर कुमार और सैमुअल संगमा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिया में खिलाडिय़ों के बेहतरीन प्रर्दशन पर खुशी जताई और भविष्य में इससे बेहतर प्रर्दशन की प्रेरणा दी. लीजेंडस मार्शल आर्ट के सभी पदाधिकारियों और अभिभावकों ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और विजेता खिलाडियों को बधाइयां दी तथा और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया.







