ब्यूरो,खबरनाउ : दिसंबर महीने में सामान्य से 71 फीसदी कम बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर माह में पूरे देश में सामान्य से कम बारिश होने के आसार हैं. वहीं, उत्तर भारत में भी बारिश सामान्य से कम ही होगी. हिमाचल प्रदेश में कम बारिश होने से किसानों व बागबानों की चिंताएं बढ़ गई हैं, लेकिन कृषि व बागबानी विशेषज्ञ का मानना हैं कि दिसंबर में कम बारिश का हिमाचल में कृषि बागबानी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। राजधानी शिमला सहित प्रदेशभर में दिनभर मौसम साफ रहा.
दिनभर धूप खिलने से जहां मौसम सुहावना बना रहा, तो वहीं सुबह और शाम को ठंड का कहर जारी हैं. पहाड़ों की बजाए मैदानी क्षेत्रों में ठंड का ज्यादा असर हैं. राजधानी शिमला से ज्यादा ऊना, सोलन और पालमपुर में ज्यादा ठंड हैं.
कृषि विभाग के निदेशक डा. बीआर तखी का कहना है कि कम बारिश का अभी गेहूं की फसल पर ज्यादा प्रभाव नहीं हैं. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गेहूं की बिजाई हो चुकी है, जिन जगहों पर बिजाई नहीं हुई हैं.,वहां पर्याप्त नमी हैं. 25 दिसंबर तक अगर मौसम शुष्क बना रहता हैं, तो इसका कोई प्रभाव गेंहू की फसल पर नहीं पड़ेगा.
शिमला 8.6, ऊना 6.8, सुंदरनगर 4.9, भुंतर 4.0, कल्पा 3.0, धर्मशाला 9.4, ऊना 6.8, नाहन 12.3, केलांग -1.1, पालमपुर 6.0, सोलन 4.6, मनाली 4.0, कांगड़ा 10.0, मंडी 5.0, बिलासपुर 8.5, हमीरपुर 7.1, चंबा 7.8, डलहौजी 9.1, कुफरी 8.3, कुकुमसेरी -0.6, नारकंडा 6.0, रिकांगपिओ 5.4, धौलाकुआं 10.0 और पांवटा साहिब में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन, हमीरपुर और ऊना जिला में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया हैं.







