खबरनाउ ब्यूरो: मूसेवाला हत्याकांड के बाद से पंजाब में गन कल्चर पर आप सरकार कड़ा रुख अपना रही है। जहाँ एक ओर पुलिस लगातार लोगों से सोशल मीडिया पर हथियारों के महिमामंडन वाली तस्वीरों और वीडियो को हटाने का अल्टीमेटम दे रही है वहीँ सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए मोहाली जिले में 153 लोगों के हथियार रखने के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं। वहीं 450 के लगभग लोगों को जिला प्रशासन ने लाइसेंस कैंसिल करने के नोटिस जारी किए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक लाइसेंस कैंसिल करने की प्रक्रिया पूरी तरह कानून के तहत की जा रही है।
बताया जाता है कि लोगों के हथियारों के लाइसेंस अलग-अलग कारणों से कैंसिल किए गए हैं जिसमें घर के पत्ते में बदलाव, लाइसेंस धारक की मौत हो जाना, लाइसेंस धारक पर कोई आपराधिक केस दर्ज होना और समय पर लाइसेंस की खरीद न करना आदि शामिल हैं। आंकड़ों की बात करें तो मोहाली में इस समय 7,014 लोगों को हथियार रखने का लाइसेंस दिया गया है। वहीं रजिस्टर्ड हथियारों की गिनती 8,607 है। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन इस साल 31 जुलाई तक 130 लोगों को हथियार रखने के लिए लाइसेंस दे चुका है।







