खबरनाउ ,ब्यूरो: सोमवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में रोज़गार के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। मीटिंग के बाद वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब में हर साल 1800 कॉन्स्टबलों और 300 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन जारी करने के एक साल के अंदर पूरी की जाएगी, जिसके लिए एक शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार हर साल 15 सितंबर से 30 सितंबर तक शारीरिक परीक्षा होगी। युवाओं को फिजिकल फिटनेस बनाए रखने के लिए समय मिल सकेगा, ताकि वे पंजाब पुलिस और देश की अन्य फोर्स में भी अवसर प्राप्त कर सकें।
वहीं कई सालों से बंद पड़ी NCC भर्ती प्रक्रिया को लेकर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि NCC में रिक्त 203 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा लम्बे वक़्त से खली पड़े माल पटवारी के 710 रिक्त पदों पर भी भर्ती की जाएगी। लंबे समय से यह पद खाली पड़े थे और आज कैबिनेट मीटिंग में इसकी मंजूरी प्रदान की गई है।







