खबरनाउ ब्यूरो: आज यानि 13 दिसंबर 2022 को संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 21वीं बरसी है। इस मौके पर संसद भवन पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। 21 साल पहले आज के दिन ही यानि कि 13 दिसंबर 2001 को पाकिस्तान से आए पांच आतंकियो ने दिल्ली में भारत की संसद को गोलियों से छलनी करने की कोशिश की थी। ये हमला संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हुआ था। इस हमले में दिल्ली पुलिस के पांच जवान, सीआरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल और संसद के दो गार्ड समेत कुल 9 लोग शहीद हुए थे। जबकि पांचों आतंकी भी मारे गए थे। हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी और 18 लोग घायल हुए थे।
उल्लेखनीय है कि संसद भवन पर हुए इस हमले की साजिश अफजल गुरु ने रची खी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने संसद हमले के मुख्य आरोपी अफजल गुरु को गिरफ्तार किया था। साल 2002 में दिल्ली हाई कोर्ट और साल 2006 में सुप्रीम कोर्ट ने उसको फांसी की सजा सुनाई थी। 9 फरवरी 2013 की सुबह अफजल गुरू को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी।







