ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को शीतलहर चलने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक इससे प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा। हिमाचल के तीन जिलों में घने कोहरे का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। इसमें बिलासपुर, कांगड़ा व मंडी जिला शामिल हैं, जहां पर लोगों को घने कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है।
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है। घने कोहरे को लेकर जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक मंडी और बिलासपुर में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच में रहेगी। हिमाचल में बारिश न होने के कारण सूखी ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। सूखी ठंड के कारण हिमाचल के न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने 22 दिसंबर तक मौसम में किसी भी तरह के बदलाव न होने की बात कही है। इस बीच 20 दिसंबर तक हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का प्रकोप बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी न्यूनतम तापमान के मुताबिक मंडी और सोलन जिला राजधानी शिमला से भी ठंडे है। राजधानी शिमला में जहां न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया हैं, तो वहीं मंडी में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। सोलन 2.2, मनाली 2.0, सुंदरनगर 0.6, भुंतर 1.4, धर्मशाला 8.2, कल्पा 0.4, केलांग -4.2, चंबा 3.7, ऊना 3.3 और पालमपुर 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।







