खबरनाउ, ब्यूरो : पहाड़ों की रानी शिमला क्रिसमस के लिए तैयार हो गई है. इस समय बाहरी राज्यों से काफी तादाद में लोग न्यू ईयर और क्रिसमस मनाने शिमला पहुँच रहे है. जिसे देख प्रशासन ने शहर और आसपास के क्षेत्रों को पांच सेक्टर में बांटा है. इनमें 6 मजिस्ट्रेट और पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 106 अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई. साथ ही आज से टूटीकंडी से शटल बसें शिमला ओल्ड बस स्टैंड के लिए चलेंगी.
टूरिस्ट्स को ट्रैफिक की दिक्कत न आए इसके लिए भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है . अगर ज्यादा टूरिस्ट आए तो उस स्थिति में गाड़ियों को टूटीकंडी से मल्याणा की ओर मोड़ा जाएगा . कुफरी और नालदेहरा जाने वाले पर्यटकों को शोघी-ढली बाइपास रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा .शोघी पुलिस पोस्ट पर तैनात जवान पर्यटकों को जाम की स्थिति से बचाने के लिए उन्हें गाइड करेंगे.
टूरिस्ट बसों और भारी गाड़ियों को शहर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.







