अनुपमा,खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार और क्रिसमस के साथ-साथ नया साल मनाने के लिए सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है. शिमला, मनाली , समेत सूबे के तमाम टूरिस्ट स्पॉट्स इन दिनों सैलानियों से गुलजार हैं. आलम यह है कि मनाली तो रिकॉर्डतोड़ टूरिस्ट पहुंच रहा है. लाहौल घाटी की वादियों में टूरिस्ट का जमावड़ा लगा है. क्रिसमस के दिन अटल टनल रोहतांग से रिकॉर्डतोड़ गाड़ियां गुजरी. लाहौल स्पीति को शेष दुनिया से जोड़ने वाली अटल टनल से 48 घंटे में 30 हजार के करीब वाहन आर-पार हुए. लाहौल स्पीति पुलिस ने यह जानकारी दी है.
वाहनों की इतनी आवाजाही से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनजातीय जिला लाहौल स्पीति पर्यटकों को भाने लगा है. यहां बीते समय में बर्फबारी हुई थी, जिसका लुत्फ लेने के लिए टूरिस्ट पहुंच रहे हैं.इसके साथ ही प्रदेश में इस बार भी व्हाइट क्रिसमस देखने की चाह इस बार भी अधूरी रही. मौसम विभाग ने क्रिसमस पर बर्फबारी का अनुमान लगाया था. इस दौरान प्रदेश में बादल तो छाए रहे, लेकिन बर्फबारी नहीं हुई. क्रिसमस के बाद अब प्रदेश में न्यू ईयर पर बर्फबारी के आसार बन रहे हैं, हिमाचल के पर्यटन स्थलों में व्हाइट क्रिसमस देखने की हसरत लिए भारी संख्या में सैलानी उमड़ पड़े हैं, लेकिन सैलानियों की इच्छाओं पर पानी फिर गया. शिमला, मनाली, कुल्लू के होटलो में ऑक्यूपेंसी फुल चल रही हैं. क्रिसमस के बाद अब सैलानी न्यू ईयर पर बर्फबारी देखने की उम्मीद लगाए हुए हैं.लेकिन न्यू ईयर पर बर्फबारी होगी या नहीं, यह मौसम के मिजाज पर ही निर्भर पर करेगा.
इस बीच प्रदेश में शीतलहर चलनी शुरू हो गई है. राज्य के कई शहरों का पारा जमाव बिंदू से काफी नीचे गिर गया है. खासकर केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 10.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढक़ गया है. शिमला का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री, सुंदरनगर -0.5 डिग्री, धर्मशाला 5.2 डिग्री, ऊना 0.3 डिग्री, पालमपुर 3.2 डिग्री, सोलन 1.4 डिग्री, मंडी 0.2 डिग्री, हमीरपुर 1.3 डिग्री, नारकंडा -0.5 और रिकांगपिओ का -0.6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया.







