ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बीएड की डिग्री पूरी नहीं कर पाए छात्रों को एक और मौका देने जा रहा है। जिससे यह बीएड प्रशिक्षु अपनी डिग्री पूरी कर सकें। हालांकि इसके लिए इन प्रशिक्षुओं को भारी भरकम फीस चुकानी होगी। एचपीयू ने इसके लिए 20 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर फीस रखी है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने दी है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार कोविड के समय में डिग्री पूरी न कर पाने वाले बैच 2017-18 और 2018-19, 2019-20 में रेगुलर मोड में प्रवेश लेने वाले छात्र ही इसके लिए पात्र होंगे। ये वो छात्र होंगे, जो डिग्री के लिए तय की गई समय सीमा के भीतर डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं। इसके लिए प्रशिक्षु 31 जनवरी तक पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म भर सकेंगे। इसके बाद छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए लेट फीस चुकानी होगी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्राक शास्त्री और आचार्य प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं मार्च में आयोजित करवाई जाएंगी। इसके लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा फार्म भरने के लिए विवि ने 15 फरवरी अंतिम तिथि तय की है। इसके बाद जमा होने वाले परीक्षा फार्म पर छात्रों को लेट फीस जमा करवानी होगी।






