ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल हाईकोर्ट 16 जनवरी से शीतकालीन अवकाश के लिए बंद रहेगा। यह अवकाश 16 जनवरी से 25 फरवरी तक होगा। मुख्य न्यायाधीश की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार शीतकालीन अवकाश के दौरान सिर्फ छह दिन अदालत लगेगी। ऐसे में अति आवश्यक मामलों की सुनवाई के लिए तीन न्यायाधीशों को तैनात किया गया है।
जिसमे न्यायाधीश सुशील कुकरेजा 20 और 27 जनवरी को अदालत लगाएंगे। इसी तरह तीन फरवरी और 10 फरवरी को वीरेंद्र सिंह तथा 17 फरवरी और 24 फरवरी को सत्येन वैद्य की अदालत लगेगी। यदि इन तारीखों में सार्वजनिक अवकाश रहता है तो अवकाश से पहले वाले दिन अति आवश्यक मामलों पर सुनवाई की जाएगी।
यदि कोई ऐसा अति आवश्यक मामला हो जिसके लिए इन तारीखों का इंतजार नहीं किया जा सकता है, तो उस स्थिति में संबंधित न्यायाधीश के घर या कार्यालय में पेश किया जाएगा।







