ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपनी पहली बैठक में ही लोहड़ी का तोहफा कर्मचारियों को दे दिया है. सुक्खू सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) बहाल कर दी है. इससे राज्य के 1.36 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. इनमें से लगभग 13 हजार NPS कर्मचारी रिटायर हो गए है. OPS बहाल करने वाला हिमाचल चौथा राज्य बन गया है.
कैबिनेट खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कांग्रेस ने अपने वादे के मुताबिक OPS बहाल कर दी है. उन्होंने कहा कि आज ही OPS बहाली की अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी और OPS कर्मचारियों का हक था. इसके साथ ही सुक्खू ने कहा कि महिलाओं को 1500 रूपये की और पेंशन देने के लिए धनीराम शांडिल, चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह , 1 लाख रोजगार देने के लिए हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी जो एक महीने के अंदर पेंशन देने का खाका तैयार करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले साल में लागू होगी OPS, महिला पेंशन और 1 लाख रोज़गार की योजनाएं भी दि जाएंगी. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र में किए गए वादों को अगले 5 साल में पूरा करने के प्रयास करेगें. इसके साथ ही कर्मचारियों ने इसके लिए सुक्खू सरकार का धन्यवाद किया है.







