ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल के 4 जिलों की अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा कल रविवार को होगी. शिमला, किन्नौर, सिरमौर और सोलन जिला के उम्मीदवारों के लिए शिमला का पोर्टमोर स्कूल परीक्षा सेंटर बनाया गया है जिसके लिए सुबह 4 बजे का रिपोर्टिंग टाइम रखा गया है. ग्राउंड क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किए गए हैं.
इसके साथ ही परीक्षा सेंटर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है बिना परमिशन के और आईकार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा CCTV कैमरों से भी निगरानी की जा रही है. सेना की भर्ती शाखा की ओर से उम्मीदवारों को पहले ही दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे समय पर परीक्षा सेंटर पहुंचे. उम्मीदवार अपने साथ न मोबाइल फोन ले जा सकेंगे और न ही पेन और न ही अन्य तरह का सामान ले जा सकेंगे.







