ब्यूरो,खबरनाउ: हिमाचल सरकार ने प्रदेश के बेसहारा और अनाथ बच्चों को एक और तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार बेसहारा बच्चों को हवाई जहाज से घूमाने ले जाएगी. इन बच्चों को थ्री-स्टार होटलों में ठहराया जाएगा. सुक्खू ने अपने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है.
सुक्खू ने बताया कि राज्य सरकार अनाथ आश्रम में रह रहे ऐसे बच्चों को घुमाने की योजना बना रही है. सरकार अनाथ बच्चों को 15 दिन के लिए घूमने भेजेगी, ताकि इन बच्चों को ऐसा एहसास नहीं हो कि दुनिया में उनका अपना कोई नहीं है. इसके साथ ही इन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं भी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.
बता दें कि इससे पहले सुखविंदर सुक्खू, मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना लॉन्च कर चुके हैं. इसके तहत अनाथ बच्चों की पढ़ाई, पालन-पोषण, त्योहार पर हर बच्चे को 500-500 रुपए देने जैसे कई कदम उठा गए हैं. कार्यभार संभालने से पहले भी वह टूटीकंडी आश्रम गए थे, जहां उन्होंने अनाथ बच्चों से मिलकर उनका दर्द जाना.

सुक्खू ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को ऐसे बच्चों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है ताकि इन्हें घर जैसा माहौल मिल सके. सुक्खू ने ये पहले ही कह दिया हैं कि बेसहारा बच्चों की मां भी सरकार है और पिता भी सरकार है. इनका ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी है. इसी तरह एकल नाली, विधवा और वृद्धजन का भी मुख्यमंत्री ने इसी तरह ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.







