मुस्कान चौहान/ खबर नाउ आज का दिन शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करने का दिन है, हर साल 23 मार्च को देश में शहीद दिवस (Martyrs’ Day) मनाया जाता है, दरअसल 23 मार्च के दिन ही तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी, आज देश मातृभूमि के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले भारत माता के महान सपूत शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को नमन कर रहा है, ये तीनों आजादी के गीत गाते हुए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए, इनका शौर्य और मातृभूमि की आजादी के प्रति साहस सभी युवाओं को आज भी प्रेरणा देता है, देश की आजादी की लड़ाई में इन महान स्वंतत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता…
आज हम जिस आज़ादी के साथ सुख चैन की जिन्दगी गुजार रहे हैं वह असंख्य जाने – अनजाने देशभगत शूरवीर क्रांतिकारियों के बलिदान एवं शहदतो की नीव पर खड़ी है

आज के दिन कई सरकारी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में भाषण व निबंध प्रतियोगिताएं, वाद विवाद एवं चर्चाएं आयोजित होती हैं, कई जगहों पर शहीदी दिवस को युवा सशक्तिकरण दिवस के तौर पर मनाया जाता है…







