मुस्कान चौहान/ खबर नाउ ; हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का फर्जी फेसबुक अकाउंट [Fake Facebook Account] बनाकर पैसों की डिमांड [Demand] की जा रही है, अज्ञात बदमाशों ने फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री की फोटो लगाई है और मैसेंजर से संदेश भेजकर लोगों से पैसों की डिमांड की…
इस तरह के मैसेज भेजे जा रहे
CM की फोटो लगे फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर से लोगों को मैसेज [Message] भेजे जा रहे हैं, जिसमें लिखा जा रहा है कि मेरे फ्रेंड [Friend] के पास मेरे 20 हजार [20 Thousand] हैं, उसका अकाउंट नहीं चल रहा है, ऐसे में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर रहा हूं, कई लोगों से पैसें मांगे भी जा रहे हैं…








