फाइनल मुकाबले समरहिल ने 4-0 से सोलन FC को हराकर जीत लिया…
फाइनल मुकाबले में एडवोकेट आस्था अग्निहोत्री ने बतौर मुख्ततिथि शिरकत की और स्व. स्वरित शर्मा के माता पिता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे..
हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय स्वरीत शर्मा की याद में जिला शिमला की युवा समाजसेवी संस्था परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा HPU के समरहिल मैदान में #सैवीमेमरियलफुटबॉल_कप करवाया जा रहा था, जिसमें हिमाचल की लगभग 20 टीमों ने भाग लिया..
समापन समारोह में आई मुख्यातिथि एडवोकेट आस्था अग्निहोत्री ने कहा कि उनके लिए ये बड़े गर्व की बात है कि आज वो इस मेमोरियल का हिस्सा बनी है। भविष्य में भी वो हमेशा ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग करती रहेगी..

विशेष रूप से आए HPU फुटबॉल कोच डॉ गौरव ने कहा कि शिमला में फुटबॉल के टूर्नामेंट बहोत गर्व की बात है..
स्वर्गीय स्वरीत्त के पिता रजनीश जी ने कहा कि ये मेमरियल उनके बेटे को सच्ची श्रद्धांजलि है..
इस समापन समारोह में युवा नेता विनु मेहता भी मौजूद रहे.
मेमोरियल टूर्नामेंट के आयोजक परिवर्तन संस्था के सूक्ष्म भारद्वाज ने कहा कि संस्था लगभग एक साल से जिले में नशे के खिलाफ और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाने के लिए कार्य कर रही हैं..
इस मौके पर परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष सूक्ष्म भारद्वाज, सचिव अमित शर्मा, उपाध्यक्ष प्रत्युष वर्मा और फुटबॉल क्लब से आरुष वर्मा, शुभम शर्मा, अनिरुद्ध नेगी मौजूद रहे..








