शिमला, – नवयुवक मंडल भलौना के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में आज शिमला में निदेशक, उच्च शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा एवं अतिरिक्त निदेशक, प्राथमिक शिक्षा श्री बाबूराम शर्मा से मुलाकात की ,
इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के पदों की स्थिति से उन्हें अवगत कराया और इन रिक्तियों को शीघ्र भरने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रकार से मांगो को रखा, *गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भलाड़ – भलौना में सभी नॉन-टीचिंग स्टाफ के सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए*।

*प्रवक्ता (राजनीतिक विज्ञान), प्रवक्ता (इतिहास) एवं टीजीटी (मेडिकल) के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।प्राथमिक विद्यालयों में जेबीटी शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शीघ्र नियुक्तियाँ की जाएं। नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया की इन सभी विद्यालयों में बच्चों की अच्छी संख्या है मगर अध्यापक ना होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य के प्रति काफी चिंतित है।
प्राथमिक विद्यालयों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं को शीघ्र प्रारंभ किया जाए, जिससे नन्हे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा मिल सके।
शिक्षा निदेशकों ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
नवयुवक मंडल, भलौना शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार से अपेक्षा करता है कि इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को निर्बाध और प्रभावी शिक्षा मिल सके।
*मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुरेश भारद्वाज ने कहा की अगर समय पर उचित कार्यवाही नही की जाती है तो हमें फिर आंदोलन का रास्ता लेना पड़ेगा






