चंडीगढ़ । देश तभी विश्व की आर्थिक महाशक्ति बन सकता है जब युवा नौकरी के पीछे बहने की बजाय रोजगार देने वाले बने। युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम कर रही है नेशनल युवा कॉपरेटिव सोसाइटी। शनिवार को सोसाइटी के राष्ट्रीय निदेशक देवेंद्र सिंह ने युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में अपने रोजगार शुरू करने को कहा। देवेंद्र सिंह ने कहा कि सोसाइटी बहुत ही कम ब्याज पर युवाओं को ऋण देकर उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित कर रही है।
चंडीगढ़ क्लब में के एक महत्वपूर्ण कार्यकारी बैठक में देवेंद्र सिंह नआए कहा कि एक युवा सफल उद्यमी देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सोसाइटी के विस्तार और प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करना रहा।
बैठक में संस्था के स्लोगन “युवा सहकार, विकसित भारत का आधार” को जमीनी स्तर पर उतारने हेतु कई योजनाए बनाई गईं। नवनियुक्त राष्ट्रीय निदेशक देवेंद्र सिंह ने भविष्य में एनवाईसीएस की योजनाओं को पंजाब और चंडीगढ़ में शुरू करने पर ज़ोर दिया ।
देवेंद्र सिंह ने कहा कि सोसाइटी 2000 से अधिक जरूरतमंदों को बहुत ही कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा चुकी है, जिससे आम और निम्न वर्ग के लोग साहूकारों के चंगुल से बचकर अपने छोटे-बड़े व्यवसाय स्थापित कर रहे हैं।
बैठक में सोसाइटी की चंडीगढ़ शाखा के निदेशक सुखिंदर सिंह ग्रेवाल, विकास राणा, सत्यदेव गर्ग, सुनील गोयल, आशा रानी, एडवोकेट अशोक कुमार और शिलानाथ गुप्ता मौजूद रहे।
ऑफिस सेक्टरी संजय कुमार, सुरेश कुमार, राजेंद्र कुमार सहित अन्य संस्था के पदाधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
देवेंद्र सिंह ने कहा कि सोसाइटी केवल वित्तीय सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह खेल, शिक्षा और सामाजिक उत्थान के क्षेत्रों में भी सक्रिय योगदान दे रही है।






