करसोग : नोडल युवक मंडल संविधार द्वारा संविधार आंगनवाड़ी केंद्र, माध्यमिक पाठशाला संविधार, प्राथमिक पाठशाला सांविधार, स्थानीय स्वयं सहायता समूह को पोषण अभियान के बारे में जागरूक किया गया व एक पौधा मां के नाम के बारे में भी जागरूक किया गया व आवाला व जामुन का पौधा भी रोपित किया गया. व औषधिय पौधे कि जानकारी भी दी गयी.यह जानकारी नोडल युवक मंडल संविधार प्रधान राजेश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि यह अभियान 2018 में शुरू हुआ था. इसका लक्ष्य हर नागरिक को पोषण आहार मिल सके व हर जगह पोषण अभियान के माध्यम से बच्चों को, किशोरियों को व गर्भवती महिलाओं को पोषण के बारे में जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. ताकि हम अच्छा भोजन ले सके. स्वस्थ तन हमारा तभी होगा जब हम अच्छा आहार लेंगे. राजेश शर्मा ने बताया कि हमें बच्चों को बचपन से ही सब्जी खाने की आदत डालनी चाहिए,योग करने की आदत डालनी चाहिए जिससे कि बड़े होकर बच्चा बीमार न हो, स्वस्थ बने और वह हमारे समाज परिवार के लिए उपयोगी बने हमें अपने समाज के परिवार के प्रथम स्वस्थ व्यक्ति बनना है यह तभी संभव होता है
जब हम अच्छा आहार लेंगे,जिससे हमारे शरीर में कोई भी रोग नहीं लगेंगे हमारा शरीर पूर्ण स्वस्थ होगा और हम अच्छा काम करेंगे जिसमें लोगों का हित होगा.राजेश शर्मा ने कहा कि सभी जगह ऐसे कार्यक्रम करने की बहुत आवश्यकता है. व सरकार के माध्यम से हो रहे है, इस अभियान में लोगो को पूर्ण सहयोग करना चाहिए. जिससे माता, बहनों व बच्चों में जागरूकता बढे, इसमें आँगन बाड़ी संचालक दयावती, सहायिका वंदना माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य, प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य व गांव की समस्त मातृशक्ति ने अपना पूरा योगदान दिया और उन्होंने शपथ ली की हम अपने आप भी व बच्चों को भी, परिवार को भी पोषण आहार देंगे. और मौसमी चीजों का प्रयोग करेंगे. जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी.व हम बीमार कम पड़ेंगे.





