शिमला: बाह्य सराज छात्र कल्याण संघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय जो युवाओं तथा सामाजिक कल्याण में हमेशा अग्रसर रहती है हर वर्ष की तरह इस साल भी उनका वार्षिक कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में संपन्न हुआ यह कार्यक्रम एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसमें बहुत सी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई कार्यक्रम जो ” सेंईं आओ पाहुणों शिवरात्री” के नाम से आयोजित हुआ
कार्यक्रम के अध्यक्ष सचिन कायथ ने इस आयोजन हेतु विशेष अतिथि के रूप मे सिरिगढ स्पोर्ट्स क्लब दलाश के प्रधान दुष्यंत परमार व कलब के सभी सदस्य को इस कार्यक्रम के लिए सादर आमंत्रित किया
सिरिगढ स्पोर्ट्स क्लब दलाश के प्रधान दुष्यंत परमार ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं को एकजुट करने का कार्य करते हैं तथा कार्यक्रम में पारंपरिक प्रस्तुतियों को सराहना भी की इसके साथ साथ
क्लब द्वारा सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु छात्र संघ को 21000 रूपये की राशि भी भेंट की जो बाह्य सराज छात्र कल्याण संघके लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगा

इसके अलावा कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला मे हिन्दी विभाग मे सहायक आचार्य डाॅ सुनिता ठाकुर ने शिरकत की
सुनीता ठाकुर ने युवाओं का सामाजिक कार्यों में योगदान व छात्र संघ जैसी संस्थाओं के महत्व को समझाते हुए बताया कि युवाओं का इस तरह की संस्थाओं से जुड़े रहना समाजसेवा अपने क्षेत्र के विकास हेतु मतव्पूर्ण कड़ी का कार्य करता है तह सुनीता ठाकुर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिवरात्रि या अन्य पारंपरिक नाटी तथा प्रस्तुतियां हमारी संस्कृति को संजोए रखने का कार्य करती है तथा इस तथा के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए
कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने जलवे बिखेरे व पहाड़ी नाटी ने कार्यक्रम में समा बांधा तथा कार्यक्रम द्वारा समाज सेवा तथा युवाओं को नशे आदि से दूर रहने व संस्कृति से जुड़े रहने के संदेश के बाद नाच गाने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
इस कार्यक्रम मे सिरिगढ स्पोर्ट्स क्लब दलाश अध्यक्ष दुष्यंत परमार व क्लब उपाध्यक्ष अनील वर्मा , कोषाध्यक्ष रॉकी ठाकुर, तथा ,अधिवक्ता रिजुल ठाकुर ,विशाल ठाकुर विशु वर्मा , अशोक शर्मा , सौरभ परमार और उज्जवल सरस्वती उपस्थित रहे।





