शिमला, 1 जनवरी: गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में नववर्ष पर उमंग फाउंडेशन द्वारा शिमला के विभिन्न गुरुद्वारा साहिब के सहयोग से रिज मैदान पर आयोजित रक्तदान शिविर में 71 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के संयोजक और हि. प्र. विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कॉलर रोहित डुगलेट और मुकेश कुमार यह बताया शिविर का उद्घाटन दृष्टिबाधित असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों – डॉ. मुस्कान नेगी और प्रतिभा ठाकुर ने स्वयं रक्तदान करके किया। शिविर की शुरुआत में ग्रंथी सरदार अवतार सिंह ने अरदास की। आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम ने डॉक्टर आस्था पॉल के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव के अनुसार शिविर हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर की शहादत को नमन करने के लिए यह शिविर लगाया गया।
शिविर के संचालन में उमंग फाउंडेशन की ओर से डॉ. ऊषा ठाकुर, विजय सिंह, मीनाक्षी शबाब, शिवानी अत्री, अमित अत्री, ऋतु ठाकुर, विनोद योगाचार्य, नेहा चौहान, अभिषेक भागड़ा, मुकुल जिष्टू, रचना चंदेल, अंजना ठाकुर, वाणी भारद्वाज, अंजलि ,नवनीत वर्मा और भवनीश ठाकुर ने सहयोग दिया।
गुरुद्वारा साहिब बालूगंज के अध्यक्ष गुरु सागर सिंह चौधरी के अलावा स. परमजीत सिंह पम्मी, स. राजिंदर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वजीत सिंह बॉबी और सिख समुदाय के अनेक वरिष्ठ सदस्य शिविर में उपस्थित रहे।





