संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 6 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाने वाली टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी की टैट परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। यह परीक्षाएं कोरोना महामारी के चलते स्थगित की गई है। बोर्ड द्वारा पहले भी जेबीटी व शास्त्री विषयों की परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के लोक संपर्क अधिकारी ने बताया कि टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी विषयों के साथ-साथ जेबीटी व शास्त्री विश्व की टैट परीक्षा के शेड्यूल को अलग से जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क किया जा सकता है।







