संवाददाता, हमीरपुर : निंबस कोचिंग के डायरेक्टर अजय गुलेरिया ने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए अपनी एकेडमी द्वारा मुफ़्त ऑनलाइन कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी है।
अजय गुलेरिया ने कहा “ हिमाचल प्रदेश के युवाओं के अंदर सेना में जाकर देश की सेवा करने की एक अलग ही ललक होती है। देवभूमि हिमाचल प्रदेश ने देश को ऐसे अनेक सपूत दिए हैं जिन्होंने अपने पराक्रम से भारतभूमि की रक्षा की है व देशवासियों पर कभी ना मिटने वाली छाप छोड़ी है। यहाँ के स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर खुद सेना में हैं और इस संसदीय क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार प्रसार व इसे सहज सुलभ उपलब्ध कराए जाने के लिए कार्यरत हैं।
हमारा संस्थान सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराता है और हमारे संस्थान के अच्छे रिज़ल्ट को देखते हुए अनुराग ठाकुर ने हमसे सम्पर्क किया व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं को मुफ़्त कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिसे निंबस संस्थान ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर के अनुरोध पर निबंस संस्थान आगामी 10 दिसम्बर को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के युवाओं के लिए एनडीए व सीडीएस की मुफ़्त ऑनलाइन कोचिंग के लिए टेस्ट आयोजित करने जा रहा है जिसका विवरण निम्नलिखित है ।
सीडीएस / ओटीए / एएफसीएटी परीक्षा के लिए स्कॉलरशिप स्कीम
1-50 छात्रों के लिए 100% छात्रवृत्ति (25 लड़कों की रैंक 1 से 25 और 25 लड़कियों की रैंक 1 से 25)
2-50% अगले 50 छात्रों के लिए छात्रवृत्ति (25 लड़कों की रैंक 26 से 50 और 25 लड़कियों की रैंक 26 से 50)
छात्रवृत्ति के लिए पात्रता
वे सभी छात्र जो अंतिम वर्ष की परीक्षा में हैं या स्नातक पूरा कर चुके हैं, वे परीक्षा के लिए पात्र हैं।24 वर्ष की आयु तक कॉलेज के छात्र या कॉलेज पास आउट परीक्षा के लिए पात्र हैं।
ध्यान दें:
1. सीडीएस प्रोग्राम के लिए एक वर्ष का वास्तविक पाठ्यक्रम शुल्क 12000 रुपय है।
2. 100% छात्रवृत्ति का मतलब निशुल्क और 50% की छात्रवृत्ति का मतलब 6000 / वार्षिक
3. पाठ्यक्रम ऑनलाइन होगा और लाइव वीडियो क्लासेस, ऑनलाइन स्टडी नोट्स, क्विज़ और मॉक टेस्ट) को कवर करेगा।
एनडीए परीक्षा के लिए स्कॉलरशिप स्कीम
1-50 छात्रों के लिए 100% छात्रवृत्ति (रैंक 1 से 50)
2-अगले 50 छात्रों के लिए 50% छात्रवृत्ति (रैंक 51 से 100)
एनडीए छात्रवृत्ति के लिए पात्रता
10 + 2 परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्र एनडीए परीक्षा के लिए पात्र हैं। छात्र स्कूल के छात्र होंगे जो 10 + 1 में हैं या मार्च 2021 में 10 + 2 परीक्षा में शामिल होंगे
ध्यान दें:
1. एनडीए कार्यक्रम के लिए वास्तविक पाठ्यक्रम के लिए एक वर्ष का शुल्क 15000 रुपए है।
2. 100% छात्रवृत्ति का मतलब निशुल्क और 50% छात्रवृत्ति का मतलब 7500 रुपय शुल्क।
3. पाठ्यक्रम ऑनलाइन होगा और लाइव वीडियो क्लासेस, ऑनलाइन स्टडी नोट्स, क्विज़ और मॉक टेस्ट) को कवर करेगा।
सभी इच्छुक छात्र नीचे दिए गए लिंक पार जाकर इस छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।







