काजा
हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले के काजा क्षेत्र में आज एक 8 माह की गर्भवती महिला को प्रशासन ने तबीयत बिगड़ने पर शिमला के कमला नेहरू हॉस्पिटल में प्रदेश सरकार के हेलिकाप्टर की मदद से पहुंचाया. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर तेनजिन नोरबू ने बताया कि पांगमा गांव की 8 माह की गर्भवती महिला को तबीयत खराब होने पर काजा लाया गया पर जब हालत नहीं सुधरी तो अतिरिक्त दण्डाधिकारी ज्ञान सागर नेगी को बतया गया जिन्होंने कृषि मंत्री राम लाल मार्कण्डेय से संपर्क किया और हालात की जानकारी दी गई. उसके बाद मंत्री के कहने पर प्रशासन ने शिमला से हेलिकाप्टर की व्यवस्था कारवाई और महिला को शिमला के कमला नेहरू हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया.
https://www.facebook.com/352842868251820/posts/1217782521757846/





