हमीरपुर।रविवार को दिल्ली में भाजपा द्वारा “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल से सांसद और केंद्र में वित और कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर काफी तारीफ़ की। इसको देखते हुए आज सोमवार को हमीरपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि राजनैतिक लाभ की महत्वकांक्षाओं और योजनाओं को भूल कर तथा नफे और नुकसान के गणित को दरकिनार कर जिस प्रकार से कोविड-19 के इस वैश्विक संकट में हिमाचल वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली से भरपूर मदद केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भेज रहे हैं, वह साबित करता है कि हिमाचलीयों की सेवा ही हिमाचल के छोकरे का परम धर्म है। जबकि दूसरी ओर कई नेता जनता जनार्दन को भूलकर अभी भी अपनी राजनीति साधने के निमित्त मात्र काम कर रहे हैं। सदैव लीग से हटकर राजनीति करने वाले अनुराग ठाकुर ने जिस प्रकार प्रदेश के 12 जिलों को संसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की 17 एंबुलेंस गाड़ियों में भरकर स्वास्थ्य उपकरण एवं कोविड-19 के लिए जरूरी सामान भेजा है, उससे ना केवल हिमाचल वासियों का प्रेम उन्हें प्राप्त हुआ बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी उनकी पीठ थपथपाई है। भले ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाता हिमाचल प्रदेश से ही हो लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शाबाशी और हिमाचल वासियों का प्यार निश्चित रूप से अनुराग ठाकुर को एक ऊंचे मुकाम तक पहुंचाएगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोविड-19 संक्रमण के फ़ैले हुए प्रकोप के बीच रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हरी झंडी दिलवा कर हिमाचल के सभी जिलों को मेडिकल उपकरण व सहायता सामग्री की खेप भेजी है। भेजे गए मैडिकल उपकरणों और सामग्री में तीन लाख थ्री प्लाइ मास्क, पचास हज़ार एन-95 मास्क, पच्चीस हज़ार ग्लव्स, दस हज़ार फ़ेस शील्ड , सात हजार पीपीई किट्स, छ: हज़ार ऑक्सीजन मास्क, बत्तीस सौ एआरएम, डेढ़ हज़ार ऑक्सीजन रेगुलेटर और ढाई सौ नेजल कैनुला शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान अनुराग ठाकुर की पहल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सराहते हुए इससे हिमाचल में कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई को बल मिलने की बात कही थी।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी ने आगे कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए कोविडकाल में भेजी गई , बहुत ही उपयोगी मेडिकल उपकरण व आवश्यक सामग्री की मदद भले ही आम जनता को समझना मुश्किल हो लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छी प्रकार से पता है कि यह मदद कितने व्यापक स्तर पर प्रदेशवासियों के काम आएगी। बहरहाल अनुराग ठाकुर भी इस मदद से कोई राजनीतिक लाभ लेने की इच्छा न रखते हुए ना केवल हमीरपुर को बल्कि पूरे हिमाचल के लिए सुविधाएं दे रहे है। और पूरे हिमाचल को उन पर नाज़ है।







