चंडीगढ़।पंजाब कांग्रेस की फूट अब सड़कों पर आ चुकी है और नेताओं के बीच के संबंध काफी खराब हो चुक हैं. ताजा मामले में जालंधर से पार्टी विधायक परगट सिंह ने सीधे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोमवार को इस बाबत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है.
ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह ने कहा कि उनके पास बीते हफ्ते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार संदीप संधू का फोन आया था. संदीप ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि उनको सीएम साहब का एक मैसेज देना है. आगे परगट सिंह ने कहा कि इसके बाद संदीप ने मुझसे कहा कि तुम्हारे कागज पूरे हो गए हैं और इसके बाद मुझे जान से मार देने की धमकी दी।
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे परगट सिंह का कहना है कि पुलिस फायरिंग केस में सीएम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उनको यह जान से मार देने की धमकी दी गई है.
आपको बता दें परगट सिंह पूर्व में हॉकी के खिलाड़ी रहे और हॉकी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं इसके अलावा उन्हें हॉकी खेल के लिए अर्जुन पुरस्कार और पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।







