भाजपा ने जिला हमीरपुर से रिलीफ फंड में दिए एक करोड़
भाजपा जिला अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दी जानकारी
हमीरपुर। भाजपा ने जिला हमीरपुर में 1003950 रुपए एकत्रित कर रिलीफ फंड में दिए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह जानकारी दी। सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्ष से कोरोना बचाव जागरूकता एवं राहत कार्यो के संबंध में बात की। भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जिला भाजपा के पांचों मंडलों ने एकत्रित करके पीएम केयर फंड में 3535087 रुपए, सीएम कोविड-19 सॉलिटेरी रिस्पांस फंड में 4853096 रुपए तथा डीसी रिलीफ फंड में 1645767 रुपए एकत्रित किए हैं। इस तरह भाजपा ने जिला से कुल 10033950 रुपए रिलीफ फंड में एकत्रित कर जमा करवाए हैं। उन्होंने बताया कि इस कोरोना आपदा में भाजपा के पांचों मंडलों के 1125 कार्यकर्ता वालंटियर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। हमीरपुर भाजपा कुल 40943 लाभार्थियों की अब तक भोजन की व्यवस्था कर चुकी है। भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों से 68594 आरोग्य सेतु एप डाउनलोड हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरीब परिवारों को 10697 राशन पैकेट वितरित किए। इसके अतिरिक्त 24454 सैनिटाइजर तथा 149653 फेस कवर बांटे । उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु 20 लाख करोड़ स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा इससे गरीब मजदूरों प्रवासी मजदूरों किसानों सहित हर वर्ग की आर्थिक सुदृढ़ता मजबूत होगी । इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव विंदल और प्रदेश संगठन मंत्री पावर राणा भी विशेषरूप से उपस्थित थे।






