स्पेशल डेस्क: केंद्रीय सूचना प्रसारण खेल एवं युवा मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश के सदूर ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार हुए।
कांगड़ा, चंबा संसदीय क्षेत्र में भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम अब अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। आज कांगड़ा, चंबा संसदीय क्षेत्र के जिला चंबा के चम्बा सदर विधानसभा,भटियात विधानसभा एवं चुराह विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट को प्रो प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दे, कि इससे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में यह सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की टीमें अपनी सेवाएं दे रही है। साथ ही साथ मंडी संसदीय क्षेत्र के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
यह मोबाइल मेडिकल यूनिट जनता को घर द्वार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएंगी। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत यह सुविधा लगभग 1000 पंचायतों के 4500 गावों में, 8000 से अधिक कैम्प्स के माध्यम से 6,50000 लाख लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी है।







