शिमलाः उपचुनाव (By Election) में मिली करारी हार के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे। राजनीतिक दृष्टिकोण से यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम जयराम
सीएम यहां पहले दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपमुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सम्मेलन में प्रधानमंत्री 2022 में होने वाले हिमाचल समेत पांच राज्यों के चुनावों पर चर्चा करेंगे।
प्रस्तुत होगा सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड
सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले सीएम ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों ने सीएम को बीते चार साल में इन कार्यक्रमों के तहत हुई प्रगति से अवगत कराया है।सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर दस मिनट की प्रस्तुति के जरिये इस जानकारी से सभी को अवगत कराएंगे।
शीत सत्र में नहीं शामिल होंगे :CM
माना जा रहा है कि यह प्रस्तुति सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड होगा। वाराणसी प्रवास के चलते सीएम अगले तीन दिन शीत सत्र की शेष तीन बैठकों में शामिल नहीं हो सकेंगे। उनकी अनुपस्थिति में वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ही विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए मंत्रिमंडल का नेतृत्व करेंगे।







