स्पेशल डेस्क: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियों के कार्यक्रम लगातार जारी हैं। कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत और उनकी रैलियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
दरअसल, राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। कार्यक्रम के दौरान एक शख्स चाकू लेकर रावत के मंच पर पहुंच गया था। मामला उस वक्त का है जब ऊधम सिंह नगर में वह एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे थे।
मंच पर चाकू लेकर चढ़ा शख्स
रावत ने जैसी ही अपना संबोधन खत्म किया और वो मंच से नीचे उतरे, इस दौरान ही एक भगवा गमछाधारी अचानक मंच पर आ पहुंचा। उसने संबोधन स्थल पर जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शख्स की इस हरकत का जमकर विरोध किया और माइक बंद कर दिया, तो इससे गुस्साए व्यक्ति ने अचानक ही छूरा निकाल लिया।
संबोधन स्थल पर लगें जय श्री राम के नारे
शख्स ने जय श्री राम के नारे नहीं लगाने देने पर मारने की भी धमकी दी। इसके बाद स्टेज पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रभात झा समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़कर उस पर मुश्किल से काबू पाया। कांग्रेसियों ने उसका छूरा छीन लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।







