शिमला: हिमाचल में मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ने वाला है। प्रदेश में 23 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गयी है। इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होगी। विभाग की ओर से 21 से 23 जनवरी तक भारी बारिश को लेकर सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
इस दौरान निचले क्षेत्रों में धुंध छाए रहने की भी चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है। बुधवार से मौसम फिर से करवट बदलेगा जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि बीते 24 घण्टों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई है। प्रदेश में 18 जनवरी से दोबारा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और 23 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। साथ ही निचले हिस्सों में धुंध पड़ सकती है, जिससे दृश्यता भी कम होगी।
बता दें की बीते दिनों प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर, शिमला और कुल्लू में जमकर बर्फबारी हुई थी। जिसके चलते अभी तक कई क्षेत्रों में सड़कें बंद हैं। ऐसे में अब दोबारा से विभाग ने मौसम खराब रहने की संभावना जताई है जिससे लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।







