धर्मशाला: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी पर जम कर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कांगड़ा दौरा पूरी तरह से विफल है। विशेष रूप से धर्मशाला में जिस तरह से मीडिया कर्मियों के साथ दुरव्यवहार किया गया वह निंदनीय है।
एक तरफ जहां सरकार आम आदमी की बात करती है वहीं दूसरी तरफ आधे अधूरे कामों के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए। अभी तक इसमें से सभी प्रोजेक्ट आधे अधूरे पड़े हैं और सरकार को हैंडओवर भी नहीं हुए हैं लेकिन फिर भी आनन फानन में एक औपचारिकता कर दी गयी।
मैक्लोडगंज धर्मशाला के रोपवे का उद्घाटन किया गया। जिस काम की पूरी रूप रेखा कांग्रेस सरकार के समय में रखी गई थी, लेकिन इस उद्घाटन के समय मुख्यमंत्री और सरकार इतनी सत्ता सुख में मगन हो गए कि उन्हें यह बात भी याद नहीं रही।
इस बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट से धर्मशाला के लोगों को आर्थिक रूप से बड़े स्तर पर लाभ होना है। वहीं, इसके पीछे कहीं ना कहीं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बड़ा हाथ था लेकिन सरकार ने उनका नाम तक मंच पर लेना उचित नहीं समझा।
यह याद रखा जाएगा की सरकार रोपवे तो दूर की बात एक रज्जु मार्ग (घरुड़ु) भी अपने कार्यकाल में नहीं लगा पाई है। उन्होंने कहा कि मुफ़्त का चंदन घिस मेरे नंदन “ कहावत सरकार पर सटीक बैठती है।
मीडिया जो प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है उस के साथ दुर्व्यवहार कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनी हुई सरकारों को सुनने की क्षमता रखनी चाहिए।
जनता जनार्दन होती है समय को बदलते पता नहीं चलता गूँगी बहरी सरकार को एक अच्छे ENT चिकित्सक की ज़रूरत है। रही बात सर्जरी की तो वो जनता आने वाले आम चुनाव में पूरी कर देगी।







