शिमला: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल खोलने फैसला किया गया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि उच्च कक्षाओं को खोला जाएगा। जिसके तहत 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के छात्रों को स्कूल आना होगा। 3 फरवरी से सभी उच्चतर शिक्षण संस्थान खोल दिए जाएंगे। प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा के बाद सरकार ने शिक्षण संस्थानों को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
सरकारी दफ्तरों में सप्ताह के 6 दिन होंगे काम
मार्च-अप्रैल महीने में छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें इसको देखते हुए सरकार ने स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी है। इसके अलावा सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति बहाल की जाए। कर्मचारियों को अब सोमवार से लेकर शनिवार तक पहले की तरह कार्यालयों में कामकाज करना होगा।
23 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र
मंत्रिमंडल की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आउटडोर में आयोजित होने वाले समारोह में 500 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। बजट सत्र को लेकर अभी चर्चा चल रही है।
कोरोना के चलते बंद किए गए थे शिक्षण संस्था
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद किए गए थे, लेकिन मंत्रिमंडल ने एक बार फिर स्कूल खोलने का फैसला लिया है। हालांकि, छोटे बच्चों की अभी ऑनलाइन कक्षाएं ही चलेंगी, लेकिन 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थीयों को स्कूल आना होगा।







