शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 9वीं व 11वीं की मार्च 2022 में संचालित की जाने वाली द्वितीय अवधि की ग्रीष्मकालीन परीक्षा के आवेदन की तारीख 10 फरवरी से बढ़ाकर 16 फरवरी कर दी है। जबकि शीतकालीन विद्यार्थियों के लिए अंतिम तिथि 19 फरवरी से बढ़ाकर 21 फरवरी की गई है। इन परीक्षाओं का शुल्क 150 रुपए प्रति विद्यार्थी होगा।
बोर्ड की लोक संपर्क अधिकारी ने कहा कि द्वितीय अवधि परीक्षाओं हेतु छात्र हित के दृष्टिगत ऑलाइन कक्षावार प्रश्नपत्र मांग/शुल्क प्राप्ति हेतु तारीखों को बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय मुखिया को प्रश्नपत्र मांग व शुल्क बोर्ड कार्यालय को ऑनलाइन भेजना होगा। अंतिम तिथि उपरांत किसी प्रकार की छूट नहीं होगी।







