होमवर्क करके आया करें संजय : कटोच /धीमान
धर्मशाला /खबर नाउ
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव विरेंदर कटोच व ज़िला परिषद सदस्य विनीत धिमान ने आज जारी एक बयान में कहा की पहले तो संजय शर्मा जी यह बताएं कि क्या HPCA ने उन्हें अपनी निजी प्रैस वार्ताओं में उनका designation use करने की अनुमती दी है, दूसरा क्या वो बता सकते हैं कि उनके ईमानदार, प्रगतिशील मुख्यमंत्री ने अपने cousin को out of the way promote करके उस पोस्ट पर क्यों बिठा दिया जिसे वो deserve ही नहीं करते, क्या आप बता सकते हैं जिन अधिकारी को हमारी सरकार में दो जगह नियुक्ति देने की बात आप कर रहे हैं, उन्हें आपकी सरकार में भी क्योँ dual चार्ज दिया गया था, क्या आप बता सकते हैं कि अगर हमारा एक अधिकारी को दो जगह नियुक्त करना आपको गलत लगता है तो फिर अभी भी आपकी सो called ईमानदार सरकार में एक ग्रेड वन को किसलिए अभी भी dual चार्ज दिया गया है, क्या बता सकते हैं कि जिस ठेके के रेट को लेकर आप हो हल्ला मचा रहे हैं वो रेट कैसे तय होते हैं क्योंकि अगर आपके अनुसार हमने किसी को favor किया और फिर आपके ही अनुसार हमने 2 करोड़ की negotiation भी की तो यह कैसा favorism हुआ क्योंकि अगर हम किसी को favor कर रहे हैं तो फिर 2 करोड़ की negotiation किसलिए करेंगे. संजय जी homework अच्छे तरीके से करके आया करो वैसे ही गप्पे मारने मत आ जाया करो और दूसरी बात अगर अब अधिकारी व्यवस्था के हिसाब से दो जगह काम कर रहे हैं तो उस समय भी ऐसा ही हुआ है क्यों अपनी ही सरकार की किरकिरी करने पर लगे हो।
क्या कारण है अभी तक HIMUDA की BOD मीटिंग में कोई भी नॉमिनेटेड सदस्य ने भाग नहीं लिया, नियमों को ताक पर रख जो घर HIMUDA ने लोगों को बेचने के लिए बनाए हैं उसमें से एक घर (12 B) कैसे आप भाई को दे दिया गया है जबकि वह सरकारी आवास नहीं है। कोरोना काल में जो HIMUDA मुलाजिमों की पेनशन बंद कर रही है उस ने आप के भाई के लिए चंद दिन पहले सियाज गाड़ी कैसे ले ली।
कहीं ऐसा तो नहीं की भाजपा सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए कहानियाँ गड़ रहे हैं, इतना भी ज्ञान नहीं की टेंडर ऑनलाइन होते हैं, आप की सरकार है पूरी जाँच करवाइए और यह भी बताइए की धौलधार कॉलोनी में डिस्पेन्सरी के लिय रखी ज़मीन पर किस का मकान है?




