स्पेशल डेस्क: हिमाचल पुलिस का बैंड “हारमनी ऑफ द पाइन्स” इंडिया के 12 बेहतरीन हुनरबाज में शामिल हो गया है। वहीं, “हारमनी ऑफ द पाइन्स” जल्द बॉलीवुड मूवी में नजर आएगा। मशहूर फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने रविवार रात कलर्स TV पर प्रसारित “हुनरबाज टैलेंट शो” में इसका ऐलान किया।
इससे पहले प्रदेश पुलिस बैंड ने “मेरा रंग दे बसंती चोला” और “संदेसे आते हैं” जैसे देशभक्ति गीत गाकर सबका दिल जीता है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि रोहित शेट्टी ने तो यहां तक कह डाला कि इससे पहले उन्होंने ऐसी लाइव परफॉर्मेंस कभी नहीं देखी।
इस दौरान उन्हें लगा कि यह रिकॉर्डेड म्यूजिक चल रहा है। अपनी शंका दूर करने के लिए उन्होंने जज करण जौहर से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्डेड नहीं, बल्कि लाइव म्यूजिक चल रहा है। बैंड की प्रस्तुति से रोहित शेट्टी के रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि बैंड का गाना सुन उनकी आंखें नम हो गई है।
शो की जज परिणीती चोपड़ा, करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती ने भी पुलिस बैंड की इस प्रस्तुति की भरपूर प्रशंसा की और परफॉर्मेंस को स्टैंडिंग-ओवेशन दिया। इससे पहले बैंड ने ऑडिशन राउंड में 100 फीसदी अंक लेकर हुनरबाज में जगह बनाई थी।
टीम में 2 महिलाओं समेत 15 जवान शामिल
हिमाचल पुलिस ऑरकेस्ट्रा बैंड में 2 महिलाओं समेत कुल 15 जवान हैं। टीम की अगुवाई सिरमौर जिला के राजगढ़ के करगाणु निवासी विजय कुमार कर रहे हैं। इसमें मशहूर गायिका कृतिका तनवर और कार्तिक जैसे नाम शामिल हैं।
जानिए क्या है हिमाचल पुलिस बैंड की खासियत
छोटे से प्रदेश के इन हुनरबाज जवानों ने बड़ी छाप छोड़ी है। वर्ष 1996 में शुरू हुए बैंड के पास कभी अपने वाद्य यंत्र नहीं होते थे। बैंड को लीड करने वाले विजय कुमार ने बताया कि उनके शौक को DGP संजय कुंडू ने निखारा है और जरूरी सुविधाएं प्रदान कीं।
यही वजह है कि हिमाचल पुलिस का बैंड देश का पहला ऐसा बैंड बन गया है, जिसे सरकार ने भी मान्यता दे दी है। यह बैंड पहले भी कई बड़े-बड़े मचों पर प्रस्तुति देता रहा है, लेकिन इस मर्तबा इस बैंड ने कलर्स टीवी के शो में प्रस्तुति देकर ऊंची छलांग लगाई है।







