हमीरपुर,रजनीश शर्मा : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में चार राज्यों में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है। बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत से शिर्ष नेतृत्व बेहद खुश है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका आभार जताया है। तो वहीं इसकी गूंज हिमाचल के हमीरपुर में भी सुनाई दी है।
यहां हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल का घर समीरपुर जय श्री राम के नारों से गूंज गया। लगातार भाजपा कार्यकर्ता यहां प्रो. प्रेम कुमार धूमल को बधाई देने पहुंच रहे थे।
धूमल के घर बधाई देने वालों का तांता इसलिए भी लगा है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के लिए बतौर प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अहम भूमिका रही है। ऐसे में उनके बेटे के कुशल नेतृत्व के लिए भी उन्हें बधाइयां मिल रही है। हिमाचली छोकरे के कमाल का जिक्र हर किसी की जुबान पर है।
बता दें कि भाजपा का विजय रथ लगातार आगे बढ़ रहा है।इन विधान सभा चुनावों ने ये इशारा दे दिया है कि मोदी लहर अभी भी कायम है।







