स्पेशल डेस्क: हरिपुर कॉलेज में एक्सीलेंस अवार्ड के विजेता नकुल खुल्लर ने पर्यटन विषय पर छात्रों को लेक्चर दिया। इस दौरान प्रिंसिपल मनदीप शर्मा ने उनका स्वागत किया। नकुल खुल्लर ने छात्रों से कहा कि हर माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों को सफल होता देखे। उनके बच्चे अच्छा कामकाज कर अपना जीवन यापन करें।
लेकिन मौजूदा समय में रोजगार के अवसर काफी कम हो गये हैं। ऐसे में अब पर्यटन छात्रों के लिए रोजगार का एक अच्छा विकल्प बनता जा रहा है। जिससे वो न केवल रोजगार प्राप्त करते हैं, बल्कि हिमाचल जैसे विश्व विख्यात पर्यटन स्थल को भी एक नये आयाम तक ले जा सकते हैं।
छात्रों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यटन केवल घूमने की इच्छा भर तक सीमित नहीं रह गया है। युवा पर्यटन से जुड़े कोर्स की पढ़ाई कर इसके माध्यम से निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रो में अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
पर्यटन से जुड़े कोर्स करने से युवाओं के लिये रोजगार के कई रास्ते खुलते हैं। वो चाहें तो निजी क्षेत्र मेें नौकरी कर सकते हैं या फिर इसके माध्यम से स्वरोजगार को भी अपना सकते हैं। ट्रेवल एजेंसी मैनेजर, टूर एक्जीक्यूटिव, टूर प्रबंधक, गाइड, पब्लिसिटी ऑफिसर के तौर पर भी वो काम कर सकते हैं।
इस पूरे सेशन में नकुल खुल्लर ने छात्रों को पर्यटन से जुड़ी कई जानकारियां दी। साथ ही रोजगार से जुड़ी भी कई बातों को छात्रों के साथ सांझा किया। इस दौरान प्रो. शोभा, भगवान गुनाल खुल्लर और ज्ञान ठाकुर सहित कॉलेज अध्यक्ष रोहित ठाकुर भी मौजूद रहे।







