शिमलाः हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र 2022 का आज आखिरी दिन है। लिहाजा सदन में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पारित किया जाएगा। इससे पहले आज भी बजट पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा की जानी है और इसके बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाएगा।
सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विनियोग विधेयक के पारण का प्रस्ताव पेश करेंगे। विनियोग विधेयक, भू जोत विधेयक, भू राजस्व विधेयक, नगर निगम विधेयक और स्लम डवेलर्स विधेयक को पारित किया जाएगा।
विधेयकों पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक चर्चा करेंगे। वहीं, सुंदरनगर बस अड्डे में पानी की निकासी मामले पर भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ध्यानाकर्षण प्रस्ताव ल। विधानसभा में सड़कों, पुलों की दयनीय हालात पर लाए गए कटौती प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जवाब देंगे।







