स्पेशल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा पेश आया है। मामला जिला सोलन का है जहां एक निजी बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में 2 की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ।
बता दें कि सोलन से साधुपुल जा रही निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कंडाघाट के समीप हादसा हुआ। अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सीधा अश्वनी खड्ड में जा गिरी।
बस के खाई में गिरते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। जिसके बाद घायलों को सोलन अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के दौरान बस में कुल 7 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की छानबीन में जुट गई।







