शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना की बेटी के अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दोषी को ऐसी सजा दी जाएगी जो आने वाले समय में उदाहरण होगा और लोग ऐसे अपराध करने से डरेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि अपराधी का वो अंजाम होगा कि समाज यह जान जाएगा कि ऐसा करने वाले का अंजाम क्या होता है।
शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले कल पीड़ित परिवार के साथ फोन पर बात की है। इस मामले में सरकार सक्रियता से काम करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने डीजीपी संजय कुंडू को मौके पर जाने और पीड़ित परिवार को भरोसा देने के आदेश दिए थे कि उनके साथ हर हाल में न्याय किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। समाज में ऐसी दरिंदगी के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी पक्षों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उल्लेखनीय है कि ऊना जिला के अंब में 15 साल की एक बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड में दरिंदे आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है और सामाजिक संगठन तथा जनता दोषी को फांसी देने की मांग कर रही है।
डीजीपी संजय कुंडू ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। डीजीपी ने खुद मौके पर जाकर पुलिस अधिकारियों से सारी जानकारी ली और वैज्ञानिक सबूतों को जांच में शामिल कर तेजी से चार्जशीट तैयार करने को कहा है।







