दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में साल के आखिरी में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के बीच तोड़-गठजोड़ का खेल लगातार जारी है। बीते दिनों आम आदमी पार्टी में बीजेपी की सेंधमारी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल के विधानसभा क्षेत्र कसौली में सेंधमारी की है। कसौली विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले हरमेल धीमान और देवराज समेत कई लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
भाजपा में कई पदों पर रहे हैं हरमेल धीमान
बता दें कि हरमेल धीमान मौजूदा समय में भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे। इससे पहले वो हिमाचल बीजेपी एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा देवराज कसौली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी मंडल अध्यक्ष भी रहे हैं।
बीजेपी की नीतियों से त्रस्त हो कर छोड़ी पार्टी
आम आदमी पार्टी का दामन थामते हुए इन नेताओं ने कहा कि यह बीजेपी की नीतियों से त्रस्त हो चुके हैं और मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी की नीतियों और अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हैं। ऐसे में आज इन्होंने बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है।






