सरकाघाट: हिमाचल युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व सरकाघाट कांग्रेस के युवा नेता यदोपती ठाकुर ने कहा कि सरकाघाट विधानसभा में भ्रष्ट ठेकेदारों पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है। आए दिन घटिया सामग्री का प्रयोग कर के सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
यदोपती ठाकुर नें कहा कि 10 दिन पहले भी सरनोटा जमनी सड़क की टायरिंग की गई थी। जो कि 2 दिन में ही उखड़ गई थी। मगर प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और अधिकारियों ने इस भ्रष्ट ठेकेदार को एक और सड़क की टायरिंग का कार्य दे दिया। जिसका प्रणाम यह हूआ की जमनी गोंटा रखोटा संपर्क मार्ग की टायरिंग भी दो दिन में निकल गई।
यदोपती ठाकुर ने कहा कि इस मिलीभगत में जो भी अधिकारी शामिल है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसकी शिकायत उन्होंने विजिलेंस और क्वालिटी कंट्रोल विभाग में की है। उन्होंने सरकार को यह भी चेताया की अगर इस भ्रष्ट ठेकेदार व अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो स्थानीय जनता युवा कांग्रेस के साथ पीडब्ल्यूडी दफ्तर का घेराव करेंगी।







