दिल्ली: भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर भारत ने थॉमस कप पपर अपना कब्ज़ा जमाया है। 73 साल में पहली बार भारत ने थॉमस कप जीता है। भारत ने इंडोनेशियाई दल को 3-0 से मात दी। भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल खेल रहा था। 5 मैचों की इस जंग में भारत ने 2 सिंगल्स और एक डबल्स मैच जीत कर कप को अपने नाम किया।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इस शानदार उपलब्धि के लिए टीम इंडिया को बधाई दी। थॉमस कप में फाइनल तक सफर भारत का बेहद शानदार रहा है।
उधर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर इन खिलाड़ियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने इस विजेता टीम को एक करोड़ देने की घोषणा की है।
https://twitter.com/airnewsalerts/status/1525804698284224512?t=tmvjqYQ5xq_NGX5x4QlhgQ&s=08
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी को 5-0 से, कनाडा को 5-0 से हराया । वहीं चीनी ताइपे से 2-3 से हार का सामना भी करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में 5 बार की विजेता मलेशिया को हराया, तो सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 32 बार फाइनल स्टेज खेलने वाली डेनमार्क जैसी टीम को भी हार का मुंह दिखाया । बता दें कि डेनमार्क 2016 की विजेता टीम रही है।







