कुल्लू: जिला कुल्लू के एनएच-305 पर देओनाल के समीप पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में बंजार घाटी घूमने आए पांच पर्यटक घायल हो गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से टूरिस्ट तीर्थन घाटी में घूमने आए हुए थे। वापस जिभी की तरफ आते हुए हरियाणा नंबर की गाड़ी (HR 38AA-2506) की ब्रेक फेल होने से वाहन पहाड़ी से जा टकराया। वहीं ड्राइवर की होशियारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
बता दें कि हादसे में चालक समेत 5 पर्यटक घायल हुए हैं। जिन्हें निजी वाहन और 108 के माध्यम से बंजार अस्पताल लाया गया है। घायलों की पहचान अभिषेक, विभा, अंकित, प्रज्ञा, चालक, तरून के रूप में हुई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।







